प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू धर्म रक्षा निधि के लिए कर रहे सम्पर्क

0 साँची  वाणी

अम्बेडकर नगर। विश्व हिंदू परिषद द्वारा वर्ष में एक बार देश, धर्म, समाज को विधर्मियो से बचाने व वनबासी क्षेत्रो में एकल विधालय, गौ सेवा, गरीब बहनो को सिलाई कढ़ाई के साथ जहाँ बड़ी संख्या में योजना बनाकर सेवा और फिर उसके बाद इसाईकरण/इस्लामी करण कर उनका धर्म परिवर्तन बड़ी संख्या में हो रहा है वहां की बहनो भाइयों को राम कथा व भागवत कथा का प्रशिक्षण देकर उन्हें उसी क्षेत्र में निःशुल्क कथा के लिए भेजा जाता है। बताया कि अपना घर बार छोड़कर हिन्दू धर्म के प्रमुख मान विन्दुओ पर लगातार हो रहे कुठाराघात से समाज अवगत हो विधर्मियो से समाज को सुरक्षित करने लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ताओ के लिए धर्म रक्षा निधि समर्पित होता है ताकि वो समाज मे रहकर ऐसे किसी असामाजिक तत्वों पर निगाह रख सके।
   यह जानकारी देते हुए टाण्डा नगर में प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर के व्यापारी व सज्जन शक्तियों से सम्पर्क कर उनका सहयोग राशि प्राप्त किया और संगठन से कार्यो का उल्लेख वाला पत्रक वितरण किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे