मारपीट मामले में 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी नगर नितीश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण मे दिनांक 01.01.2026 को समय करीब 19.00 बजे जनपद कन्ट्रोल रुम द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अन्नावा बाजार मे कॉलर राहुल जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल निवासी ग्राम बरधा भिउरा थाना कोतपरली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा सूचना दी गयी कि सुरेश ड्राइवर पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम मालीपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर ने अपने दो अज्ञात साथियो के साथ कॉलर के साथ मारपीट कर 60 हजार रूपये लूट लेने के सम्बन्ध मे सूचना दी गयी ।
उपरोक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेकर मौके पर थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम द्वार मौके पर पहुँचकर जाँच की गयी तो संज्ञान मे आया कि कॉलर राहुल जायसवाल उपरोक्त तथा आरोपी सुरेश ड्राइवर उपरोक्त के मध्य दिनांक 08.12.2025 को इलाहाबाद-बनारस हाईवे पर जौनपुर टोल पर मारपीट हुई थी। उसी बात को लेकर दोनो पक्षो मे यह मारपीट की घटना हुई है। कॉलर राहुल जायसवाल द्वारा 60 हजार रूपये लूट लेने के सम्बन्ध मे दी गयी सूचना गलत है। दोनो पक्ष अकबरपुर मे मौरंग बेचने का कार्य करते हैं, एक दूसरे को पूर्व से जानते व पहचानते है उपरोक्त घटना मे कॉलर राहुल जायसवाल की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-03ध्26 धारा-115(2)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त सौरभ यादव पुत्र जोखू यादव निवासी चितईपट्टी थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर ,सुरेश यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम मालीपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर ,मुकेश कुमार पुत्र रामनायक निवासी ग्राम बड़ेपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक बिधिक कार्यवाही की जा रही है । गलत एंव फर्जी सूचना देने वाले के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में श्रीनिवास पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर, उ0नि0 इसहाख खान,उ0नि0 संदीप विश्वकर्मा रहे।
