डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल से जगमगायेगा शहर

0 साँची  वाणी

कम्पनी बाग से बड़े वन तक लगाये जा रहे हैं 54 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल
अध्यक्ष नेहा वर्मा ने निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश


बस्ती। बस्ती शहर में नगरपालिका द्वारा कम्पनी बाग से बड़े वन तक 54 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगवाये जा रहे हैं। इससे जहां शहर मे प्रवेश करते ही आकर्षण तो बढ़ेगा ही वहीं स्ट्रीट लाइट पोल के साथ रोशनी से मार्ग जगमग रहेगा। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने भाजपा नेता अंकुर वर्मा और अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के साथ बड़े वन के निकट डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का निरीक्षण किया।  डिजाइनर पोल लगाने का कार्य 30 दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा।

निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने निर्देश दिया कि सभी डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल पूरी मजबूती से लगवाया जाय। कहा कि चरणबद्ध ढंग से पालिका क्षेत्र मेंं नागरिकों को बेहतर  सेवा देने का निरन्तर प्रयास जारी है। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी उदयभान और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे