डीएम अनुपम शुक्ला द्वारा महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का किया गया निरीक्षण

0 साँची  वाणी

भर्ती मरीजों व तीमारदारों से संवाद कर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की ली जानकारी
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सदरपुर का निरीक्षण कर चिकित्सीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्त्री रोग विभाग, स्त्री रोग इमरजेंसी, ओपीडी वार्ड, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, अमृत फार्मेसी, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) सहित विभिन्न विभागों का भ्रमण किया।  इस दौरान जिलाधिकारी ने अमृत फार्मेसी एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध दवाओं की सूची एवं रेट लिस्ट को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित/डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। साथ ही आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दवाओं की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।

    जिलाधिकारी द्वारा भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों से सीधे संवाद कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं, दवाओं, भोजन नाश्ता एवं अन्य सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। मरीजों एवं तीमारदारों द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए बताया गया कि उन्हें मेडिकल कॉलेज में समुचित एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान ठंड से बचाव हेतु मरीजों को कंबल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित पाई गई।
    इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों/तीमारदारों के लिए पृथक वार्ड की व्यवस्था की गई है, जहां कंबल एवं बेड सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सेवा प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही शीतलहर से बचाव हेतु मेडिकल कॉलेज परिसर में पर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था की गई है।
    निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज को सुगमता एवं गुणवत्ता के साथ बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे