महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के सितारे वाग्य देवी पुत्र कवि
कुमार विश्वास, सुप्रसिद्ध कवि अनूप जडेजा का आगमन सुनिश्चित
अंबेडकरनगर।श्रवण धाम में 18 जनवरी से 21 जनवरी तक तीन दिवसीय होने वाले आयोजित महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज गरिमामयी उपस्थिति के बीच देश के सितारे वाग्य देवी पुत्र कवि कुमार विश्वास सुप्रसिद्ध कवि अनूप जडेजा का आगमन सुनिश्चित है। ऐतिहासिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक विरासत श्रवण धाम में दिव्य भव्य महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रवण क्षेत्र धाम सभागार में समिति की तैयारी बैठक आयोजित हुयी
अध्यक्षता कर रहे संस्कार भारती के जिलासंयोजक डॉ.अनुपम पांडेय ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व जब आप सभी प्रतिष्ठित क्षेत्रवासियों के सतत् सहयोग व साधु संतों के आशीर्वाद से मातृ-पितृ भक्ति के प्रतीक बाबा श्रवण कुमार के कृपा से उनके तपोस्थली पर आस्था से सांस्कृतिक कार्यक्रम महोत्सव-दीपोत्सव के माध्यम से पावन श्रवण धाम विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो सका जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज अवगत होकर कार्यक्रम लगवाकर श्रवण धाम व शिवबाबा धाम भ्रमण कर दर्शन पूजन-अर्चन किया और यहां के पौराणिक महत्व को अनुकरणीय करते हुए यहां के सतत् विकास के लिए तत्परता की मंशा प्रकट किया जिनके प्रेरणादायी नेतृत्व में आज ऐतिहासिक आध्यात्मिक श्रवण धाम सांस्कृतिक विरासत भव्य रूप ले चुका है।बैठक में महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति की दायित्व जिम्मेदारी सुनिश्चित की गयी
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से संपादक "श्रवण धाम पत्रिका" व में संपर्क प्रमुख विवेक पांडेय,शिवबाबा धाम पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी,घाट आरती पुजारी पं.सुनील, संगम पांडे बाबा, कमलेश सेंठ, पं.सुधांशु त्रिपाठी, प्रधान प्रमोद सिंह, विनोद मिश्रा, महेंद्र गौड़, सोशल मीडिया प्रमुख प्रसून पांडे,शुभम सिंह सहित साधु संतों की उपस्थिति रही।

