बस्ती के लेखक व शिक्षक नीरज कुमार वर्मा ‘नीर प्रिय’ के दो निबंध सीबीएसई बोर्ड ने पाठ्य पुस्तक में शामिल किया

0 साँची  वाणी

                                        नीरज कुमार वर्मा नीरप्रिय
बस्ती। मीडिया और मुद्दे जैसी चर्चित पुस्तक के लेखक व शिक्षक नीरज कुमार वर्मा नीरप्रिय का दो निबंध जापान: लंबी उम्र का रहस्य तथा लोकजीवन में कवित्व एवं मुहावरे को पठन हेतु सीबीएसई बोर्ड में चलने वाली पाठ्य पुस्तक नगीन प्रकाशन ने कक्षा सात व आठ में शामिल किया है। इसके पूर्व उनके निबंध आईसीएसई बोर्ड के नगीन प्रकाशन में पठन हेतु शामिल हो चुके हैं। निबंध लेखन के साथ-साथ लेखक के विभिन्न विषयों पर लेख समाचारपत्रों तथा पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होते रहते हैं।  जनपद के साहित्यकार, कवि एवं शिक्षक सहित तमाम लोगों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे