अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में जनपद के 506 आंगनबाड़ी केंद्रों के सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किए जाने हेतु एक वृहद एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संबंधित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों और आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी समस्त मुख्य एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया।
प्रशासनिक नेतृत्व और मार्गदर्शन कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक भी उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र योजना का उद्देश्य बच्चों के पोषण और पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के स्तर को आधुनिक संसाधनों के माध्यम से बेहतर बनाना है। सभी संबंधित ग्राम प्रधानों और सचिवों को निर्देशित किया गया है कि चिन्हांकित 506 केंद्रों के सुदृढ़ीकरण और अपग्रेडेशन का कार्य हर हाल में 20 जनवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जाए।सक्षम आंगनबाड़ी की विशेषताएं
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला में तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि इन केंद्रों को। आकर्षक वॉल पेंटिंग (बाला पेंटिंग) और बच्चों के खेलने के आधुनिक संसाधन पोषण वाटिका की स्थापना।
जनसहभागिता की अपील
परियोजना निदेशक ने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लें, ताकि जनपद के नौनिहालों को एक बेहतर परिवेश मिल सके।
