नैपियर घास की जड़ें/ रुट स्लिप उपलब्ध कराने की योजना में जनपद में 10 लाभार्थियों का होगा चयन, करें आवेदन

0 साँची  वाणी

बस्ती। जनपद में कम लागत में कई वर्षों तक पौष्टिक हरे चारे की प्राप्ति के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त चारा बीज/नैपियर की खेती को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता के दृष्टिगत एवं अधिक से अधिक पशु पालकों को नैपियर की जड़े/उच्च गुणवत्तायुक्त चारा बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पशु पालन विभाग, उत्तर प्रदेश, चारा नीति 2024-29 के लाभार्थी (पंजीकृत गौशाला/ गोआश्रय स्थल/इच्छुक कृषक /पशुपालक/ गैर सरकारी संस्था/ एफ०पी०ओ /स्वयं सहायता समूह/ ग्राम समाज की भूमि विशेषकर चारागाह पर हरा चारा उत्पादन हेतु भूमि प्रबन्धन समिति) का पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाना है। उक्त जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अरुण कुमार गुप्ता ने दी है।

      उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में नैपियर घास की जड़े/ रुट स्लिप उपलब्ध कराने की योजना में जनपद बस्ती में 10 लाभार्थी का चयन किया जाना है। जिनके द्वारा प्रति लाभार्थी 0.2 हे० भूमि पर नैपियर चारा उत्पादन किया जाना है। इस कार्य हेतु प्रति लाभार्थी रु०-4000.00 अनुदान दिया जायेगा। इस वित्तीय वर्ष में निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी नैपियर घास की जड़े/रुट स्लिप की दुगनी नैपियर घास की जड़े/रुट स्लिप विभाग को वापस करने होगे ताकि आगामी वर्ष में चयनित लाभार्थी को योजनान्तर्गत उपलब्ध कराया जा सके। आवेदन करने हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड के राजकीय पशु चिकित्सालय पर सम्पर्क करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे