बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में जिला आधार अनुश्रवण समिति की त्रैमासांत दिसम्बर, 2025 की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उन्होने पाया कि जनपद में परिषदीय एवं प्राइवेट स्कूलों के 112440 बच्चों का बायोमैट्रिक कराया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिया गया।
माह नवम्बर, 2025 में जनपद में कुल 175 आधार किटें संचालित रही हैं, जिसमें इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रगति सबसे खराब पाई गई, इस पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा निर्देश दिये गये कि जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय कर आंगनबाड़ी के बच्चों का आधार बनवाना सुनिश्चित करायें, क्योंकि जनपद में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन मात्र 17 प्रतिशत है। सभी उपजिलाधिकारियों को उनके पोर्टल पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आधार नामांकन हेतु लम्बित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने के निर्देश दिये गये। आधार कार्ड में अंकित जन्म तिथि के अनुसार ऐसे कार्ड धारक जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है, जनपद में ऐसे 700 व्यक्तियों का डेटा पोर्टल पर उपलब्ध है, जिनका सत्यापन उप जिलाधिकारियों के स्तर से कराये जाने के निर्देश दिये गये।
सी०एस०सी० मैनेजर को अवशेष 10 विकास खंडों में आधार सेवा केन्द्र स्थापित कराने के निर्देश दिये गये। सभी रजिस्ट्रार को निर्देश दिये गये कि यू0आई0डी0ए0 द्वारा आधार से सम्बन्धित विभिन्न सेवाओं हेतु धनराशि निर्धारित किया गया है, उससे अधिक की धनराशि किसी भी आधार सेवा केन्द्र द्वारा न लिया जाये, इसे कडाई के साथ सुनिश्चित कराया जाये।
बैठक में अपर जिलधिकारी (वि० /रा०) प्रतिपाल सिंह चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, यूआईडीए के प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह, सहायक प्रबन्धक एवं आधार समिति के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
.jpeg)