जीवन की सच्ची सफलता वही है, जब हमारा आचरण समाज के लिए शांति, संयम और सकारात्मकता का स्रोत बने-दिलीप श्रीवास्तव

0 साँची  वाणी

विद्या मंदिर रामबाग बस्ती में तीन दिवसीय बस्ती संकुल का वार्षिक लेखा निरीक्षण प्रारंभ
बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग बस्ती में शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत, गोरखपुर की प्रांतीय योजना के अंतर्गत बस्ती संकुल के तीन दिवसीय कार्यालयीय वार्षिक लेखा निरीक्षण का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यालय प्रमुख दिलीप श्रीवास्तव, कार्यालय प्रमुख सरस्वती विद्या मंदिर पक्कीबाग गोरखपुर राजेश उपाध्याय, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर बलिया से नागेंद्र तथा सूरजकुण्ड बालिका विद्यालय से अभिमन्यु की संयुक्त निरीक्षण टीम का विद्यालय में आगमन हुआ।

     कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना सभा में माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। निरीक्षक बंधुओं का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह द्वारा कराया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यालय प्रमुख दिलीप श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए प्रेरक प्रसंग के माध्यम से कहा कि हमें सुराही की भाँति स्वयं शीतल रहकर दूसरों के जीवन में भी शीतलता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन की सच्ची सफलता वही है, जब हमारा आचरण समाज के लिए शांति, संयम और सकारात्मकता का स्रोत बने।
    निरीक्षक बंधुओं द्वारा विद्यालय के समस्त अभिलेखों शिशु लेखा, विभागीय लेखा, आचार्य लेखा एवं अर्थलेखा से संबंधित सभी पंजीयों एवं प्रपत्रों का अत्यंत बारीकी से निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण बस्ती संकुल के अंतर्गत तीन दिनों तक क्रमबद्ध रूप से संपन्न किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इसी क्रम में वंदना सभा के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने समस्त आचार्य बंधुओं एवं भैया-बहनों के साथ विद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता स्वर्गीय चंद्रभान पाण्डेय की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्व. चंद्रभान पाण्डेय के जीवन से जुड़ी प्रेरक स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि यद्यपि वे आज हमारे बीच शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हैं, किंतु उनके विचार, संस्कार एवं शिक्षाएँ आज भी सभी के हृदयों में जीवित हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे