जीआईसी परिसर में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन

0 साँची  वाणी

29 दिसम्बर तक संचालित रहेगी प्रदर्शनी, अवसर का लाभ उठाने की अपील
बस्ती। जिला खादी तथा ग्रामोद्योग बस्ती द्वारा राजकीय इण्टर कालेज परिसर में आयोजित मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने फीता काटकर किया। परिक्षेत्रीय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी /प्रदर्शनी अध्यक्ष एल.बी. सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी 29 दिसम्बर 2025 तक संचालित रहेंगी। प्रदर्शनी में हस्तकला शिल्प से निर्मित आवश्यक सामान आम जनमानस को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
   उन्होंने मण्डल के सम्मानित नागरिको से अपील किया है कि संचालित प्रदर्शनी में आकर उपयुक्त अवसर का लाभ उठायें। उन्होने जिला पंचायत अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा है कि शुद्ध देशी ढंग से निर्मित घरेलू सामानों को बिक्री कर ग्रामीणों का स्तर उचॉ उठाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इन सामानों के प्रयोग से ग्रामीण उद्योग को बढावा मिलेंगें।
   उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारीगण प्रदर्शनी में अवश्य आयें तथा अपने स्तर से लोगों को भी बतायें, जिससे प्रदर्शनी में आम जनमानस की प्रतिभागिता बढे।
   इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप यादव, इलियास अहमद, जे.बी. सिंह, चन्द्रभान पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य जीतेन्द्र कुमार, सहायक उद्योग नियंत्रक महेन्द्र यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नीरज कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर गंगाधर दूबे सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे