जिलाधिकारी ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर जतायी चिंता

0 साँची  वाणी

दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश
डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय

बस्ती। जनपद में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इन बैठकों में सड़क सुरक्षा, चकबन्दी, शिक्षा, आंगनबाड़ी, श्रम विभाग, बाल श्रम उन्मूलन, निर्माण कार्य तथा सीएम डैशबोर्ड (विकास) शासन की प्राथमिक योजनाओं से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
    जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा की बैठक में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर वहां आवश्यक सुधारात्मक कार्य कराए जाएं। यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग को अनिवार्य बनाने तथा आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि स्कूलों में प्रयोग होने वाले वाहनों का फिटनेस समय-समय पर चेक किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
   उन्होने चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक में लंबित प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा किया। जिलाधिकारी ने धारा 52 से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करते हुए संबंधित को निर्देश दिया कि नियमानुसार रूचि लेकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन आगनबाड़ी केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन अभी तक पूर्ण नही हुआ है, वहॉ विद्युत कनेक्शन शीघ्रताशीघ्र करायें। उन्होने जिला श्रम बन्धु समिति एवं बाल श्रम उन्मूलन हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में बाल श्रम की रोकथाम को लेकर ठोस रणनीति पर चर्चा किया।
    जिलाधिकारी ने कहा कि बाल श्रम एक सामाजिक कुरीति है, जिसे समाप्त करने के लिए निरंतर अभियान चलाना आवश्यक है। निरीक्षण दलों को सक्रिय करते हुए बाल श्रमिकों की पहचान, उन्हें शिक्षा से जोड़ने तथा पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि विभाग में संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को अवश्य मिले। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। सीएम डैशबोर्ड (विकास) से संबंधित शासन की प्राथमिक की समीक्षा करते हुए पी.एम. सूर्यघर, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति, जलजीवन मिशन, फैमिली आईडी, आईसीडीएस पोषण अभियान, सेतु निर्माण, नयी सड़को का निर्माण से संबंधित संतोषजनक प्रगति न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति कर सुधार लाने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन विभागों की प्रगति ठीक है, वे विभाग अप्रेक्षित प्रगति बनाये रखें। उन्होने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लायें। इसके साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कार्य पूर्ण होने की जो समय निर्धारित है, उसके अन्दर कार्य पूर्ण करायें।
    बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, डीडीओ अजय कुमार सिंह, सीएमओ डा. राजीव निगम, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी संजीव कुमार, एआरटीओ माला बाजपेयी, आबकारी अधिकारी राजेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक संजय सिंह, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी,  कार्यदायी संस्था के अधिकारी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे