शिक्षक के निधन पर शोक
बस्ती। टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा के नेतृत्व में हर्रैया तहसील क्षेत्र के कम्पोजिट स्कूल पूरे अवधी में तैनात शिक्षक स्वर्गीय श्रीकान्त उपाध्याय के आवास विकास कालोनी बस्ती स्थित घर पहुंचे और अभिलेखों को एकत्र करने के साथ उसका परीक्षण किया। इसके बाद टीएससीटी द्वारा श्रीकान्त उपाध्याय के परिजनों को जीवन यापन के लिये लगभग 55 लाख रूपये की धनराशि भेजा जायेगा।
बताया कि बस्ती जनपद में कुल 6483 सदस्य है। टीएसटी द्वारा अब तक 8 शिक्षकों के निधन पर धनराशि दी जा चुकी है। प्रदेश के 496 शिक्षकों के निधन पर लगभग 228 करोड़ रूपये का सहयोग किया जा चुका है।टीएससीटी द्वारा अभिलेखों के एकत्र करने के दौरान सह संयोजक राहुल राव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अमरचन्द वर्मा के साथ ही सुशील कुमार पाण्डेय, विन्देश्वरी मिश्र, मधुकर उपाध्याय, आईटी सेल के प्रान्तीय प्रभारी अमरचन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
