मौका मिला तो पूरी निष्ठा से जन आकांक्षाओं को करेंगे पूरा- मनोज चौधरी

0 साँची  वाणी

बस्ती। कड़ाके की ठंड के बावजूद 2027 में होने वाले विधान सभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं और भावी उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पर्क और रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रूधौली विधानसभा क्षेत्र में पिपरपाती खुर्द निवासी चांदनी चौधरी और उनके पति मनोज कुमार चौधरी की विधानसभा में दावेदारी चर्चा  में हैं।
     इस सम्बन्ध में मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि इस बार मुद्दा होगा ‘बाहरी हटाओ, रूधौली बचाओ’। कहा कि रूधौली विधानसभा क्षेत्र में किसान, नौजवान के साथ ही सभी वर्गाे के लोग परेशान हैं। चीनी मिल से समय से भुगतान नहीं हो पाता। वाल्टरगंज चीनी मिल बंद है और गन्ना किसानों का करोड़ो रूपयों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। उद्योग धंधों के अभाव में बेरोजगार युवा पलायन को विवश है। यदि उन्हें या उनकी पत्नी को रूधौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका मिला तो वे पूरी निष्ठा के साथ जनता की इच्छा-आकाक्षाओं को पूरा करने की दिशा में जमीनी स्तर पर पहल करेंगे।
    मनोज कुमार चौधरी का कहना है कि जन प्रतिनिधि क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर नहीं हैं। वे चुनाव में बड़े-बड़े वायदे तो करते हैं किन्तु जीत जाने के बाद उसे भूल जाते हैं। वे राजनीति के माध्यम से क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज करने का अलख जगाये रखेेंगे। बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे किस दल से चुनाव मैंदान में उतरेंगे, इसके बावजूद सम्पर्क जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे