मेरी छवि धूमिल करने का हो रहा है सुनियोजित षड्यंत्रः डॉ. इम्तियाज अहमद खान
मानसिक रूप से किया जा रहा है परेशान, दिखाईं डिग्रियां
बस्ती। “मेरी पेशेवर और सामाजिक छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है,” — यह कहना है नूर हॉस्पिटल, दक्षिण दरवाजा के चिकित्सक डॉ. इम्तियाज अहमद खान का। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कर रहे हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
डॉ. खान ने बताया कि उन्होंने 1995 में कानपुर यूनिवर्सिटी से बीयूएमएस (B.U.M.S.) की डिग्री प्राप्त की है तथा भारतीय चिकित्सा परिषद से उनका निबंधन (रजिस्ट्रेशन) विधिवत प्रमाणित है। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष अपनी शैक्षणिक डिग्रियों की प्रतियां भी प्रस्तुत कीं।
उन्होंने कहा कि बिना तथ्यों की जांच किए कुछ लोग अफवाह फैलाकर उनके नाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। “मैंने विभागीय उच्चाधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है। यदि इस तरह की मनगढ़ंत अफवाहें नहीं रोकी गईं तो मैं विधिक कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाऊंगा,” डॉ. खान ने स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल और उनकी व्यक्तिगत गरिमा को ठेस पहुँचाने वालों की मंशा कभी सफल नहीं होगी। “मैं एक चिकित्सक के रूप में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मरीजों की सेवा करता रहूंगा,” उन्होंने दृढ़ता से कहा।
