दिल्ली आतंकी हमले के विरोध में बस्ती कांग्रेस का कैंडल मार्च
मृतकों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग
बस्ती। देश की राजधानी दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए बम धमाके में निर्दोष नागरिकों की मौत से आक्रोशित बस्ती कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार की शाम शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में यह मार्च रोडवेज तिराहा से शुरू होकर शहीदे आज़म भगत सिंह की प्रतिमा के निकट पहुंचकर संक्षिप्त सभा में परिवर्तित हुआ।
सभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए— “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “आतंकियों को गिरफ्तार करो” के स्वर गूंज उठे। सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा
कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि दिल्ली में हुआ यह बम विस्फोट कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
उन्होंने कहा कि लालकिले जैसे अत्यधिक सुरक्षित क्षेत्र में आतंकियों का बम धमाका करना सुरक्षा एजेंसियों की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। “जब दिल्ली जैसी जगह सुरक्षित नहीं है, तो बाकी देश का क्या हाल होगा,” उन्होंने चिंता जताई।
कैंडल मार्च में
कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से साधु शरण आर्य, रफीक खान, शौकत अली नन्हू, राम बच्चन भारती, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, अलीम अख्तर, विनय तिवारी, गुड्डू सोनकर, राहुल चौधरी, राम धीरज चौधरी, शुभम, दूधनाथ, मनीष, इम्तियाज राईन, आनंद कुमार, लालजी शर्मा, मो. अहमद, मो. नसीम, अमित श्रीवास्तव, अमय पाठक, विश्वजीत, अनुज पांडेय, राकेश पांडेय ‘गांधियन’ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम नागरिक मौजूद रहे।
