Basti News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

0 साँची  वाणी

 बस्ती। छावनी कस्बे में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गुरुवार की शाम हुए बाइक सवार को ट्रैक्टर से ठोकर लगने के बाद सामने से आ रहा अज्ञात वाहन चढ़ गया। घटना थाना के पास वनवे ट्रैफिक रोड पर हुई। युवक की जेब से हर्रैया थाना क्षेत्र के युवक के रूप में जेब से मिले कागजात के आधार पर हुई। घटना के बाद काफी देर तक जाम लग गया। 



कस्बे में थाना के पास हुई इस दुर्घटना में आविद अली पुत्र मोहम्मद इस्लाम उम्र 32 वर्ष निवासी तेनुवा थाना हर्रैया के रूप में जेब से मिले कागजात के आधार पर हुई। घटना गुरुवार की शाम 5.30 बजे कस्बे में फोरलेन पर छावनी थाना मंदिर के पास हुई। बताया जा रहा की बाइक सवार युवक बैग, समान लेकर हर्रैया से अयोध्या की तरफ जा रहा था।

छावनी कस्बे में ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर से गिरे युवक के ऊपर विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात वाहन चढ़ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे छावनी थाना के एसआई शोभा यादव, चौकी इंचार्ज अमोढा सभाजीत मिश्रा मौके पर पहुंचकर मृत युवक की जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान किया। 


   घटनास्थल पर काफी दूर तक युवक के शव के टुकड़े फैल गए। स्थानीय पुलिस ने शव को हाईवे से हटाकर यातयात बहाल कराया। कस्बे में दुर्घटना के बाद आधा घंटा तक जाम लगा गया। मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस से युवक का शव सीएचसी भेज दिया गया। युवक की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे