सरकारी आवास में नलकूप विभाग के चालक का फंदे से लटका मिला शव
बस्ती। विकास भवन के पास स्थित एक सरकारी आवास में गुरुवार सुबह नलकूप विभाग के चालक उदय नारायण का शव फंदे से लटका मिला। मृतक नगर थाना क्षेत्र के देवसिंहापार गांव का निवासी था।
जानकारी के मुताबिक
जानकारी के मुताबिक उदय नारायण बुधवार रात गांव गए थे, जहां उन्होंने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया था। देर रात वह वापस अपने सरकारी आवास पर लौट आए। शुक्रवार सुबह पत्नी जब आवास पर पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा खुलवाया गया, तो वे फंदे से लटके मिले।
कोतवाली पुलिस द्वारा
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और परिजनों व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
