राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर 14 वाहनों का विभिन्न अभियोगों में किया गया चालान

0 साँची  वाणी

बस्ती। यात्री कर अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर प्रवर्तन संबंधी कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में उन्होने 14 वाहनों का चालान विभिन्न अभियोगों में जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध अवैध पार्किंग, गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राला के विरुद्ध ओवरसाइज व ओवरहाइट में, कर बकाया, फिटनेस फेल व अन्य अभियोग में एवं एक ट्रक थाना कप्तानगंज में कर बकाया में निरुद्ध की कार्रवाई की गई।  इसके अलावा उन्होने कल तीन वाहन फुटहिया चौकी में कर बकाया फिटनेस फेल व अभियोग में निरुद्ध किया गया व 9 वाहनों का चालान की कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे