जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत कान्हा गौशालाओं का किया निरीक्षण

0 साँची  वाणी

शीतलहर के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर बनाये रखने के निर्देश
बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने  नगर पालिका परिषद, बस्ती क्षेत्रान्तर्गत संचालित कन्हा गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में नगर पालिका परिषद, बस्ती स्थित कन्हा गौशाला में कुल 237 गौवंश संरक्षित पाए गए। गौशाला में 06 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें मानदेय का भुगतान समय से किया जा रहा है। गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध पाया गया तथा सभी गौवंशों की टैगिंग पूर्ण की गई है।
     इसी क्रम में पाण्डेय बाजार संजय कॉलोनी स्थित कन्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया गया, जहां कुल 116 गौवंश संरक्षित हैं। उक्त गौशाला में 05 कर्मचारी कार्यरत हैं तथा उनका मानदेय भी समय से दिया जा रहा है। यहां भी गौवंशों के लिए भूसे की समुचित व्यवस्था पाई गई एवं सभी गौवंशों की टैगिंग की गई है। निरीक्षण के दौरान ठंड से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं की विशेष रूप से समीक्षा की गई।
    दोनों गौशालाओं में गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए टिनशेड, तिरपाल, काउकोट, जमीन पर पुआल एवं अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित पाई गई। चारों ओर से शेड को सुरक्षित रूप से ढकवाया गया है, जिससे ठंड और ठिठुरन से गौवंशों को बचाया जा सके।
    जिलाधिकारी ने गौशाला प्रभारी को निर्देश दिए गए कि शीतलहर के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर बनी रहें तथा गौवंशों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती , पीडी राजेश कुमार,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ईओ नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे