मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये एवं घायलों को पचास-पचास रूपये आर्थिक मदद की घोषणा की
बस्ती। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बस्ती-बांसी मार्ग पर 15 दिसम्बर की रात्रि लगभग 22.30 बजे बड़ेवन बरगदवा के पास यात्री बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर हुई। जिससे चार की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का दौरा किया उसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद संतकबीरनगर के दुधारा से 50 जयरीनों को लेकर बस अजमेर शरीफ जा रही थी। रात लगभग 22.30 बरगदवा के पास बड़ेवन की ओर से आ रही ट्रक से जोरदार भिड़न्त हो गयी।
दुर्घटना में घायल यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल बस्ती भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र द्वारा बताया गया कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रशासन को घायलों के समुचित व बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की जिसमें मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की घोषणा किया।
बस्ती में बड़ेवन के पास भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, लगभग 20 घायल
0
December 15, 2025
Tags

