थाना जैतपुर पुलिस टीम व आबकारी टीम की कार्यवाही में 41 आबकारी अभियोगो से सम्बन्धित कुल 495 लीटर कच्ची/देशी शराब को नष्ट किया गया
अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) अम्बेडकरनगर के मार्गदर्शन में न्यायालय जनपद अम्बेडकरनगर के आदेश के अनुपालन मे गठित टीम क्षेत्राधिकारी जलालपुर, आबकारी निरीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर, थानाध्यक्ष जैतपुर की उपस्थिति मे थाना स्थानीय के 41 आबकारी अभियोगो से सम्बन्धित कुल 495 लीटर कच्ची/देशी माल का नियमानुसार विडियोग्राफी करते हुये नष्ट किया गया। गठित टीम में अनूप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी जलालपुर, मुकेश कुमार आबकारी निरीक्षक, धीरेन्द्र कुमार आजाद थानाध्यक्ष जैतपुर अम्बेडकरनगर रहे।
पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 495 लीटर कच्ची/देशी शराब नष्ट किया गया
0
December 16, 2025
Tags
