अधिवेशन में प्रधनाचार्यो की लम्बित समस्याओं के निस्तारण के लिए तय होगी रणनीति
विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति में गुणवत्तापरक सुधार पर भी होगा व्यापक विचार-विमर्श
बस्ती। प्रधानाचार्य परिषद का 47 वां प्रान्तीय अधिवेशन 26, 27 दिसम्बर को है। जिसमें प्रधानाचार्यों की लम्बित समस्याओं के निस्तारण के लिए रणनीति तय होगी। साथ ही विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति में गुणवत्तापरक सुधार पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।
अधिवेशन में जनपद के अधिकाधिक प्रधानाचार्यों की सहभागिता को लेकर स्काउट भवन में परिषद की जनपदीय इकाई की बैठक आयोजित की गयी। संरक्षक मार्कण्डेय सिंह, डा संजय सिंह, अध्यक्ष योगेश कुमार शुक्ल व मंत्री डा हरेंद्र प्रताप सिंह ने आह्वान किया कि 26, 27 दिसम्बर को अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या स्थित महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय पहुंचकर अधिवेशन में जनपद की दमदार सहभागिता सुनिश्चित कराएं।बताया कि संगठन का शीर्ष नेतृत्व निरंतर प्रधानाचार्यों की समस्याओं के समाधान की दिशा में तत्परतापूर्वक कार्य कर रहा है। ऐसे में संगठन की शक्ति बढ़ाने में हर संभव सहयोग देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यकारी अध्यक्ष आज्ञाराम चौधरी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,डा के०डी०द्विवेदी,डा मनोज सिंह, डा बृजेश कुमार पासवान, डा सुरभि सिंह, धर्मेन्द्र कुमार ,संजय द्विवेदी, संयुक्त मंत्री डा प्रमोद उपाध्याय,विजय कुमार, डा०अरुण मिश्र ने सुझाव दिया कि जनपदीय टीम एक साथ अधिवेशन में ससमय उपस्थित हो। निर्णय यह भी हुआ कि जिन कार्यरत प्रधानाचार्यों को अब पद का समान वेतन नहीं मिला है, उनके लिए निर्णायक प्रयास किया जाए। यह भी तय किया गया कि खैर इंटर कॉलेज बस्ती के प्रकरण में प्रधानाचार्य फैज आलम के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।जनपद की ऐसी समस्याओं की ओर शीर्ष नेतृत्व का ध्यान फिर से आकृष्ट कराया जाय,जिनका समाधान प्रादेशिक स्तर से होना है।
बैठक में वीरेंद्र सिंह कौशलेंद्र मिश्र, रामप्रीत यादव, सर्वेन्द्र नारायण द्विवेदी, विनोद प्रकाश वर्मा संतोष कुमार पाण्डेय, सुधीर कुमार, विजयसेन सिंह, महेश सिंह,राजितराम वर्मा राकेश शर्मा,रामबचन, रामसहाय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार, इन्द्र कुमार समेत कई प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।