राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन- The two-day sports competition concluded with a colourful ceremony at Rajan International Academy.

0 साँची  वाणी

-प्रथम स्थान पर यलो हाउस प्रथम, द्वितीय ग्रीन हाउस और रेड हाउस को मिला तीसरा स्थान
-मिला पुरस्कार तो खिल उठे चेहरे, खुशियों से सराबोर रहा समापन कार्यक्रम
-पूर्व विधायक जय चौबे ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन, कहा-खेल भावना हमें जीवन में निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है
बस्ती। राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ। विजेता खिलाड़ियों में शील्ड और पुरस्कार वितरण किया गया। कडाके की ठंड के बावजूद खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान थी। प्रथम स्थान पर यलो हाउस, द्वितीय स्थान ग्रीन हाउस, और रेड हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
  पूर्व विधायक दिग्विजय नरायन चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने खेल महोत्सव में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खेल भावना हमें जीवन में निरन्तर आगे बढने की प्रेरणा देती है। पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं राकेश चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढाया।  
    प्रबन्ध निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय और प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बताया कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में लगभग 70 खेलों को शामिल किया गया था। इसमें प्ले वे से लेकर इण्टर मीडिएट तक के छात्रो ने हिस्सा लिया।
    प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने बताया कि रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, एलो हाउस में खिलाड़ियों को विभाजीत किया गया था। खेल को लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया। संचालन बी.एड. विभागाध्यक्ष जीत यदुवंश ने किया।  
    इस अवसर पर, पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, शुभम पटेल, शिवांश उपाध्याय, देविका गुप्ता  रेखा श्रीवास्तव, प्रमिला शुक्ला, आकृति साहू, दीपांजलि, पूनम गुप्ता, शिप्रा, सुषमा, रजनी श्रीवास्तव, स्वेता त्रिपाठी, फातिमा सिद्दिकी, दिव्या, संजू गुप्ता, नैंसी, तहिया, शिक्षा बरनवाल, रिया, तहजीब, नन्दनी, फरहद फातिमा, प्रभा त्रिपाठी, सुष्मिता मन्ना, रितिका गुप्ता, वेदिका गुप्ता, रूपा, पलक, आकृति पाण्डेय, मानसी सिंह नीलम श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, नीशू, माया शुक्ला, हर्षिका, रजनी शुक्ला, आँचल सेठी, श्रद्धा पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय, मनीषा गुप्ता, अनु, दीपाली, ऋचा, स्वप्निल, गरिमा, दीपिका दूबे, दिशा, शीतल, अदिति, नेहा अबरोल, प्रिया श्रीवास्तव, अनूप, सुमन दूबे शहनाज, अर्चना द्विवेदी, अर्चना पटेल, अयान, प्रकाश रीमा रोबैलो, जरीन, ज्वेल, चंदन कुशाग्र, शेख शायरा, शिवम, यशु हर्षित रचित प्रदीप,गोपाल सिंह, संजय, नलिन, खदीजा, रवि सरन, मनीष राय, जितेंद्र कुमार मिश्र, सुब्रत दुबे, दीपांशी पाण्डेय,अब्दुल असद,वर्षा जायसवाल, दुर्गेंद्र आदि ने योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे