बस्ती। 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी दिनांक 20 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 तक राजकीय इन्टर कालेज परिसर बस्ती में आयोजित है। मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अत्यधिक उत्पाद अच्छी और सस्ती खादी वस्तुएं रियायती दरों पर उपलब्ध है।
प्रदर्शनी में सीतापुर की दरी, भदोही की कालिन, भागलपुर बिहार की सिल्क, कन्नौज की धूपबत्ती, लखनऊ के चिकन इमब्राइडरी, राजस्थान बिकानेर के पापड, बडी, भूजिया, नमकीन, इटावा के चूर्ण, कानपुर के लेदर, सहारानपुर का फर्नीचर घरेलू वस्तुऐं एंव अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद के अतिरिक्त माटीकला के अन्तर्गत उत्पादित वस्तुऐं व अन्य जनपदों से आये हुए उत्पाद रियायती दरों पर बिक्री की जा रही है साथ ही समूह को उत्प्रेरित करने के लिये प्रेरणा कैंटीन भी प्रदर्शनी में शामिल की गयी है। प्रदर्शनी में काफी अधिक संख्या में लोगो की भीड लगी हुई है।
यह जानकारी देते हुए एल0बी0 सिंह, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी बस्ती मण्डल बस्ती ने कहा कि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोग आकर उत्पादों की खरीदारी कर खादी प्रदर्शनी को सफल बनायें।
खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अच्छी और सस्ती खादी वस्तुएं रियायती दरों पर उपलब्ध, लाभ उठायें
0
December 22, 2025
Tags