किसानों के सच्चे मसीहा थे भारत रत्न पूर्व पीएम स्व0 चौधरी चरण सिह-महेश शुक्ल
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कृषक हित में चलायी जा रही है अनेक योजनाएं, लाभान्वित हो रहे किसान
बस्ती। कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया जनपद बस्ती में किसान मेले का आयोजन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेशन (आत्मा) योजनान्तर्गत भारत रत्न स्व0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्मदिन के अवसर पर ’’किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाया गया। उक्त मेले का उद्घाटन उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, उ0प्र0 महेश शुक्ल, जिला पंचायत अघ्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना एवं जिला भाजपा अघ्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक हर्रैया के प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि हरीश सिंह, उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु गजेन्द्रमणि त्रिपाठी एवं जिला अघ्यक्ष-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आलम चौधरी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग ने भारत रत्न स्व0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह किसानों के सच्चे मसीहा थे। कृषक हित में उनके द्वारा किए गये उनके कार्य बेहद सराहनीय हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार कृषक हित में अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, श्री शुक्ला ने सुझाव दिया कि किसान भाई प्राकृतिक खेती के साथ पशुपालन का कार्य भी करें, जिससे खाद्यान्न में रसायनों की मात्रा में कमी होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं देश की सरकार कृषक हित में अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत 2019 से अनवरत किसानों को उनके कृषि निवेश हेतु साल में 3 बार दो-दो हजार रूपये दिये जा रहे हैं। जनपद में खाद की कहीं कोई कमी नहीं है, यदि किसी को शिकायत हो तो कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि बस्ती जनपद के किसान अपनी बुद्वि एवं परिश्रम से आज विकसित प्रदेश के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। वरिष्ठ सेवानिवृत्त आई0ए0एस ओ0एन0सिंह ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाई सब्जी की खेती के साथ ही उन्नतशील खेती में नई तकनीकों का प्रयोग करें एवं राजकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
उप कृषि निदेशक, अशोक कुमार गौतम द्वारा जनप्रतिनिधियों, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित कृषको का अभिनन्दन करते हुए अपील किया की फार्मर रजिस्ट्री सभी कृषक बन्धु अनिवार्य रूप से कराये, जिससे भविष्य में विभागीय योजनाओं के साथ ही राजकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक प्राप्त हो सकेगा। और भविष्य में जिन कृषकों ने फार्मर रजिस्ट्री करायी है उन्हें ही पी0एम0 किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
उक्त अवसर पर जनपद स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में यथा गेंहूँ, सरसों, सांवा, रागी, बाजरा, धान, उर्द, टमाटर, केला एवं सब्जी के अधिक पैदावार करने वाले 36 कृषकों एवं विकास खण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन करने वाल 70 कृषकों को प्रसस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई की गई एवं पुष्टाहार की पोटली भेंट की गयी।
भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ0 राजमंगल चौधरी द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा भारत रत्न स्व0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व0 चौधरी किसानों के सच्चे हितैषी थे तथा इनका जीवन अनुकरणीय रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी जीवन भर किसानों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे। इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डा0 पी0के0 मिश्रा तथा वरिष्ठ बैज्ञानिक डॉ0 विनोद कुमार सिंह, डॉ0 आर0वी0सिंह, डा0 प्रेम शंकर एवं डॉ0 अंजली वर्मा ने कृषकों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक खेती, कृषि तथा बागवानी से संबंधित जानकारी प्रदान की। अन्त में उपस्थित अतिथिगण एवं जनप्रतिनिधिगण को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिक संख्या में महिला एवं पुरूष कृषको ने प्रतिभाग किया।
.jpeg)
.jpeg)