अम्बेडकर नगर। 5 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित खेल महोत्सव का अत्यंत सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों में शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन, टीम भावना तथा खेल भावना को विकसित करना था। खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, विभिन्न इनडोर खेलों जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम तथा ट्रैक एवं फील्ड (दौड़) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 13 दिसंबर को आयोजित ट्रैक इवेंट्स के साथ खेल महोत्सव का भव्य एवं उत्साहपूर्ण समापन हुआ।
यह आयोजन प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव सर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। खेल महोत्सव की अध्यक्षता स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट डॉ. बृजेश सर द्वारा की गई तथा स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ. मनोज के कुशल नेतृत्व में पूरे आयोजन को सफल बनाया गया। आयोजन समिति में डॉ. साजन देव एवं डॉ. अमोद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
खेल महोत्सव के दौरान डॉ मुकेश राणा,डॉ. अनिल यादव, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. राजेश यादव, डॉ. चंद्रभान, डॉ. विवेक, डॉ राजेश गौतम साथ ही डॉ. मुकुल सक्सेना सर, अमित पटेल सर तथा डॉ. राणा प्रताप, रणजीत डॉ प्रिया, डॉ रोली श्रीवास्तव डॉ की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके निरंतर मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा।
इस खेल महोत्सव के आयोजन में डठठै 22 बैच की विशेष भूमिका रही। आयोजन में सक्रिय योगदान देने वाले विद्यार्थियों में परिभाष सरोज, अभिषेक राज प्रशांत, अमन त्यागी, आलोक, संतोष, रामस्वरूप, शशांक शिल्पा, अंजली, जानवी एवं सोनिया शामिल रहे, जिनकी मेहनत, समर्पण एवं टीमवर्क के कारण यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। समग्र रूप से यह खेल महोत्सव अत्यंत अनुशासित, प्रेरणादायक एवं यादगार रहा। आयोजन समिति सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों, प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है।
खेल महोत्सव का भव्य एवं उत्साहपूर्ण समापन
0
December 14, 2025
Tags
