अम्बेडकर नगर। सिद्ध पीठ श्री सिद्धेश्वर धाम तीर्थ ग्राम-गनीपुर मोतिगरपुर अयोध्या से आए हुए प्रभु श्री राम लला की मूर्ति का पूजन स्थापित विधि विधान से वैदिक विद्वानों द्वारा संपन्न हुआ।
श्री सिद्धेश्वर धाम के महंत पूज्य सिद्धेश्वर धाम सरकार जी ने श्री राम लला सरकार की जय बोलते हुए सभी भक्तों को बधाई एवं शुभकामना दिया। आगामी 6 मार्च से 16 मार्च श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, श्री राम कथा महोत्सव के संबंध में पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। जिसमें प्रबुद्धजनों ने दिव्य, भव्य रूप से आयोजन के लिए रूपरेखा तय की गयी। कमेटी ने आगामी आयोजन की तैयारी के लिए अपना-अपना योगदान दिया। सभी को बालाजी सरकार के चरणों से सबको साधुवाद/आशीर्वाद देते हुए सिद्धेश्वर धाम परिवार द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।6 से 16 मार्च तक सिद्ध पीठ श्री सिद्धेश्वर धाम तीर्थ बसखारी में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्री राम कथा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन
0
January 08, 2026
Tags
.jpg)