अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 31 जनवरी तक करें आवेदन, प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी को

0 साँची  वाणी

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के ऐसे बच्चों, जिन्होंने पंजीकरण के उपरान्त दिनांक 30 नवम्बर 2025 तक न्यूनतम 03 वर्ष की सदस्यता अवधि पूर्ण कर ली हो, कोविड-19 महामारी के दौरान निराश्रित हुए वे बच्चे जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र बच्चों के शैक्षणिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हेतु संचालित किया जा रहा है। उक्त विद्यालय मंडल स्तर पर जनपद अयोध्या की रूदौली तहसील अंतर्गत ग्राम अमराई में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से सफलतापूर्वक संचालित है।
      मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु चयन परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपलब्ध सीटों के सापेक्ष कक्षा 06 में अधिकतम 160 विद्यार्थियों का प्रवेश प्रस्तावित है, जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य होनी चाहिए, जबकि कक्षा 09 में अधिकतम 140 विद्यार्थियों का प्रवेश प्रस्तावित है, जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के मध्य हो। दोनों कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का अनुपात 50:50 निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के पात्र अभ्यर्थियों को शासन के प्रचलित नियमों के अनुसार आरक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी। दिव्यांग बच्चों के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप आरक्षण का प्रावधान लागू होगा।
प्रवेश परीक्षा का स्वरूप
प्रवेश परीक्षा के स्वरूप के संबंध में बताया गया कि कक्षा 06 हेतु मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण एवं भाषा परीक्षण आयोजित किया जाएगा, जबकि कक्षा 09 हेतु अंग्रेजी, हिन्दी, गणित एवं विज्ञान विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश हेतु आवेदन दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट https://upbocw.in अथवा अटल आवासीय विद्यालय की वेबसाइट  https://avs.upsdc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सी०बी०एस०ई० बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर शिक्षण
    अटल आवासीय विद्यालय एक पूर्णतः आधुनिक सुविधाओं से युक्त सह-शैक्षणिक आवासीय विद्यालय है, जहाँ सी०बी०एस०ई० बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर शिक्षण प्रदान किया जाता है। विद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास की व्यवस्था है। सम्पूर्ण विद्यालय परिसर चारों ओर से बाउंड्री युक्त है तथा सी०सी०टी०वी० कैमरों की निगरानी एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध है। विद्यार्थियों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, भोजन एवं आवास की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त अनुभवी अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य, खेल-कूद एवं स्पोर्ट्स की समुचित व्यवस्था तथा हरियाली से परिपूर्ण स्वच्छ वातावरण विद्यालय की प्रमुख विशेषताएँ हैं।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी 2026 को
     अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 22 फरवरी 2026 (रविवार) को जनपद के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें
    अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, पुरानी तहसील परिसर, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर से संपर्क किया जा सकता है अथवा मोबाइल नंबर 6394773392, 9044880061, 7054807536, 7985676704, 8787049072, 7800934869, 9219019994 एवं 9044238337 पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे