तनाव और असंतुलित खान-पान से बढ़ रहे हृदय रोगी- डा. दीपक कुमार राय -Heart patients are increasing due to stress and unbalanced eating habits - Dr. Deepak Kumar Rai

0 साँची  वाणी

अनन्ता हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल में हृदय रोग के उपचार की पूरी व्यवस्था-राहुल चौधरी
बस्ती। पिछले कुछ वर्षों में हृदय रोगियों की संख्या में लगातार और तेजी से वृद्धि हुई है, जो  गंभीर चिंता का विषय  है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों की बदलती जीवनशैली, शारीरिक श्रम की कमी, तथा फास्टफूड और जंकफूड का बढ़ता चलन है।

     उक्त जानकारी देते हुए बस्ती शहर में अनन्ता हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल में सप्ताह में अपनी सेवाएं दे रहे प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ (लारी कार्डियोलॉजिस्ट) डा. दीपक कुमार राय ने बताया कि पहले हृदय रोग को सामान्यतः 40 वर्ष की आयु के बाद होने वाली बीमारी माना जाता था, लेकिन आज के दौर में आधुनिक जीवनशैली, मानसिक तनाव, देर रात तक जागना, मोबाइल और स्क्रीन पर अधिक समय बिताना तथा असंतुलित खान-पान के कारण 25 से 35 वर्ष के युवा भी हृदय रोग के शिकार हो रहे हैं।
यह स्थिति आने वाले समय में और भी भयावह रूप ले सकती है, यदि समय रहते लोगों में जागरूकता नहीं लाई गई। ठंड के दिनों में विशेष सावधानी की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आजकल लोग घर का पौष्टिक और संतुलित भोजन छोड़कर तले-भुने, पैकेटबंद और रेडी-टू-ईट खाद्य पदार्थों पर अधिक निर्भर हो गए हैं। ऐसे खाद्य पदार्थों में मौजूद अधिक नमक, चीनी, ट्रांस फैट और प्रिजर्वेटिव्स हृदय की धमनियों को धीरे-धीरे संकुचित कर देते हैं, जिससे ब्लॉकेज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
     डा. राय ने कहा कि हृदय रोग की पहचान शुरुआती चरण में हो जाए तो इसका इलाज अपेक्षाकृत आसान होता है। इसके लिए उन्होंने लोगों को रूटीन स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। विशेष रूप से जिन लोगों को ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा, धूम्रपान या पारिवारिक हृदय रोग का इतिहास है, उन्हें नियमित रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हृदय से जुड़ी किसी भी समस्या में विशेषज्ञ चिकित्सक से ही इलाज कराना चाहिए, क्योंकि गलत इलाज जानलेवा साबित हो सकता है। अनन्ता हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल के प्रबन्धक राहुल चौधरी ने बताया कि अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित सभी आधुनिक जांच और उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर प्रत्यारोपण, 2-डी इको, टीएमटी (ट्रेडमिल टेस्ट), ईसीजी सहित अन्य आवश्यक कार्डियक जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं।
     राहुल चौधरी ने बताया कि अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों की टीम और अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से मरीजों को जिले में ही उच्च स्तरीय हृदय उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे न केवल समय और धन की बचत होती है, बल्कि गंभीर स्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज भी मिल पाता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य है कि आम जनमानस को कम खर्च में बेहतर, सुरक्षित और भरोसेमंद चिकित्सा सुविधा मिल सके।
    डा. दीपक कुमार राय ने कहा कि हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, तनाव से दूरी, पर्याप्त नींद और नशे से परहेज बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समय पर जांच, सही जानकारी और विशेषज्ञ इलाज से हृदय रोग को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे