नगरपालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने रैन बसेरों एवं अलाव की व्यवस्था का लिया जायजा

0 साँची  वाणी

नगरवासियों और बाहर से आने वाले यात्रियों की सेवा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता-नेहा वर्मा
अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी नेहा वर्मा

बस्ती। ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर पालिका  अध्यक्ष  नेहा वर्मा ने गुरूवार को  देर रात नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका द्वारा संचालित स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों की स्थिति जांची और प्रमुख चौराहों पर जल रहे अलावों का जायजा लिया।
     भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने रैन बसेरों में रुकने वाले यात्रियों और निराश्रितों के लिए बिस्तर, कंबल और साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण ठंड में किसी भी व्यक्ति को खुले में सोने की मजबूरी न हो। शहर के प्रमुख स्थानों और सार्वजनिक चौराहों पर जल रहे अलावों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
     निरीक्षण के दौरान श्रीमती नेहा वर्मा ने आम जनमानस से सीधी बात की और दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। कहा कि नगरवासियों और बाहर से आने वाले यात्रियों की सेवा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
    उन्होंने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में किसी को भी असुविधा न हो, इसके लिए नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह सजग है। अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
      इस दौरान अश्विनी श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे