संस्था द्वारा लगातार गरीब व जरूरतमंदो को ठंड से बचाव के लिए कंबल व अन्य जरूरत की राहत सामग्री बांटी जा रही है-रंजीत श्रीवास्तव
बस्ती। ठंड के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की बस्ती शाखा द्वारा जिले में स्थित इंटीग्रल प्राइवेट आईटीआई हवेली खास में ग्रामीण अंचल के लोगों को इकट्ठा कर कंबल का वितरण किया।
कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने कहा संस्था ऐसे काम अनवरत रखेगी। उपसभापति एल के पाण्डेय ने कहा कि रेडक्रॉस लगातार अपने उद्देश्यों पर खरा उतर रही है, संस्था ही जरूरतमंदो की मदद हमेशा करती रहती है जो समाज मे दिख रहा। सभापति डॉक्टर प्रमोद चौधरी ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक हित में संस्था सदैव आगे खड़ी रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी रणविजय सिंह, डॉ सूर्यांश ओझा, शिवांगी, कौशल राणा, पार्थ यादव, प्रियंका श्रीवास्तव एवं सुभाष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
