निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ठंड से बचाव के बताए प्रभावी उपाय -Effective measures to prevent cold were told in the free medical camp

0 साँची  वाणी

बस्ती। मूक-बधिर विद्यालय, रिहेब प्लस सोसाइटी सुर्तीहट्टा पुरानी बस्ती में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सीपी चाइल्ड सहित रंग चिकित्सा एवं सीड थेरेपी के माध्यम से ठंड से बचाव के प्रभावी उपाय बताए गए।

    इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आस्था आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर सेंटर के मुख्य चिकित्सक डॉ. नवीन सिंह ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में सिर को अच्छी तरह ढककर रखना चाहिए तथा गर्म कपड़ों का नियमित उपयोग करना चाहिए। उन्होंने खान-पान में गुड़, तिल और मूंगफली को शामिल करने की सलाह दी। साथ ही रंग चिकित्सा के माध्यम से घर बैठे उपचार करने की जानकारी भी दी।

    योग प्रशिक्षक राम मोहन पाल ने बच्चों एवं अभिभावकों को घर पर ही रहकर प्राणायाम, आसन एवं सूक्ष्म व्यायाम करने के सरल तरीके बताए, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके।

    शिविर की संचालिका नीलम मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती है।इस अवसर पर सुनीता देवी, चंद्रा, शिव कुमार राव, पुष्पा देवी, कमल राजपाल, राजेश शुक्ला, हेमेन्द्र कुमार, सागर, सत्या गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

About Us

दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर के लिय हम से जुड़े रहे