18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित हो रहा है श्रवण धाम महोत्सव 2026
सकुशल आयोजन के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गयी
अम्बेडकरनगर। 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले श्रवण धाम महोत्सव 2026 के भव्य आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में तैयारियां तीव्र गति से चल रही हैं।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा इस तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम के सकुशल आयोजन हेतु प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रत्येक टीम नोडल अधिकारी नामित जिम्मेदारियां निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को आपस में समन्वय स्थापित का समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
दिनांक 18 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 9.00 बजे मुख्य अतिथि की उपस्थिति में हवन-पूजन के साथ पूर्वाह्न 10.00 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां एवं मुख्य अतिथि द्वारा महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। अपराह्न 1 बजे से महिला सशक्तिकरण/ मिशन शक्ति से संबंधित विभागीय कार्यक्रम होंगे। अपराह्न 3.00 से संस्कृति विभाग के कलाकारों/ स्थानीय कलाकारों द्वारा रामायण आधारित कार्यक्रम आयोजित होगा। अपराह्न 4.00 बजे से तमसा आरती एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके उपरांत शाम 6.00 बजे से भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा का कार्यक्रम निर्धारित है।
’ दिनांक 19 जनवरी 2026 को पूर्वाहन 10.00 बजे से किसान सम्मेलन/गोष्टी, अपराह्न 2.00 बजे से विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 4.00 से संस्कृति विभाग के कलाकारों /स्थानीय कलाकारों द्वारा रामायण आधारित कार्यक्रम/भजन, 5 बजे से तमसा आरती तथा शाम 6.00 बजे से सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास व टीम द्वारा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम निर्धारित है।
इसी प्रकार महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन ’दिनांक 20 जनवरी 2026’ को पूर्वाह्न 8 बजे से हाफ मैराथन (रन का कल्चर) श्रवण धाम-शिव बाबा-श्रवण धाम (10 किलोमीटर) एवं सामूहिक हनुमान चालीसा व सुंदर कांड पाठ। प्रातः 10.00 बजे से श्रमिक कामगार एवं युवा सम्मेलन/श्रम कानून जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अपराह्न 2.00 बजे से विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य का कार्यक्रम तथा 5.00 बजे से तमसा आरती और लेजर शो एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम निर्धारित है। शाम 6.00 बजे से संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन द्वारा अमित दीक्षित लखनऊ तथा रात्रि 8.00 बजे से पुरस्कार वितरण में सम्मान व समापन समारोह का कार्यक्रम निर्धारित है।
