बस्ती। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती के संयोजन में कला ऋषि पदम् श्री बाबा योगेन्द्र जी का जन्मदिन उनके पैतृक निवास पर मनाया गया। बाबा योगेन्द्र का जन्म 7 जनवरी, 1924 को उत्तर प्रदेश के बस्ती में प्रसिद्ध वकील बाबू विजय बहादुर श्रीवास्तव के घर में हुआ था। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक तथा संस्कार भारती के संरक्षक थे। संस्कार भारती के माध्यम से उन्होंने कलासाधकों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। सन 2018 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। सन् 1981 ई. में ‘संस्कार भारती’ संगठन का निर्माण कर उसका कार्यभार कला साधको को सौंप दिया।
उनके पैतृक निवास पर आयोजित कार्यक्रम में अध्य्क्ष मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा योगेन्द्र हमारे जनपद की शान रहे उनके नाम से स्मारक के लिए जल्दी ही संबंधित विभाग से आग्रह किया जायेगा जिससे वर्तमान और आने वाली पीढ़ी अपने नायक को स्मरण कर गौरवान्वित कर सके। इस अवसर पर डॉ वेद प्रकाश श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव, डॉ वी के सौरभ सिन्हा, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, रुपेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
